
फतेहपुर । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि 05 दिसम्बर 2023 के अनुपालन में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक मनाया जाना है ।
पखवाड़े के चतुर्थ दिवस परिवहन निगम के रोडवेज बस स्टाप में 78 व्यवसायिक वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के बस चालकों का स्वास्थ्य जाब कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा 40 व्यवसायिक वाहनों/ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप/बैक लाइट/फॉग लाइट के मानक अनुरूप लगे होने/क्रिया शीलता सुनिश्चित कराया गया । जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।