
फतेहपुर । आज दिन बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती ने विकास खंड भिटौरा के रारा गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौवंश हेतु भूषा,दाना, हरा चारा, पशु आहार,पानी आदि को देखा ।
गौवंशो को गुड़, केला खिलाया और ठंड से बचाव हेतु जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा बनाए गए काऊ कोट गौवंशो को पहनाया । जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गौवंशो को ठंड से बचाव हेतु 550 काऊ कोट दिए गए है ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट खाद की जानकारी ली और कहा कि खाद तैयार कर बाजार में सही मूल्य दिलाया जाय ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की आमदनी बढ़ सके ।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पशुचर की खाली पड़ी जमीन में अभी तक हरा चारा की बुआई अभी तक नही हुई है, इसमें जल्द से जल्द बुआई कराई जाय ।
उन्होंने कहा कि गौशाला में निरीक्षण पंजिका बनाने के निर्देश संबंधितो को दिए । प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौवंशो के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाय समय समय पर टीकाकरण,स्वास्थ्य चेकअप किया जाय ।
साथ ही जो गौवंश ईयर टैगिंग से बचे है शत प्रतिशत ईयर टैगिंग किया जाय । गौशाला में 570 गौवंश पाए गए जिसमे 346 गाय,224 नन्दी पाए गए ।
प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 116 गाय मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत जरूरतमंद लोगों को दुधारू गाय दी गई है । जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत गाय दी जाय ।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी भिटौरा, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित उपस्थित रहे ।