
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे के तालेश्वर विशाल 53वें मेले में आज बुधवार को लंका दहन लीला का मंचन किया गया । मेला 23 दिसम्बर तक अपने भरपूर अंदाज में चलेगा ।
मेले में दूर-दूर गांवो से आये लोगों का तांता लगा रहा और बच्चें फ़ास्ट फूड व झूलों का लुफ़्त उठाया तो वही महिलाओं ने हर माल 5 व 10 रुपये की दुकानों में जमकर खरीदारी की । मेले में ज्यादा भीड़ सस्ती हरमाल की दुकानों में देखने को मिल रही है ।
इसमें भारी संख्या में पहुंचे पुरुष व महिलाओं ने खरीदारी की । दर्शकों ने मेले में चाट,बतासे,आइसक्रीम, बर्गर, चाऊमीन खा कर झूले का भी जमकर लुत्फ उठाया ।
सुरक्षा के नजरिये से थाना बकेवर पुलिस मेले में चौतरफा मुस्तैद रही और खास कर महिलाओं के सुरक्षा की दृष्टि से महिला कांस्टेबलों की तैनाती भी रही । इस मौके पर मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेले की व्यवस्थाओं का बेहतर प्रतिबंध किया जा रहा है ।
इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज शुक्ला, सुशील शुक्ला, अवधेश पाल, प्रांशु दीक्षित, शिवम सिंह, ओम जी अवस्थी, मयंक शुक्ला,धर्मेंद्र द्विवेदी, प्रिंस तिवारी आदि लोग मौजूद रहे और मेला व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।