
फतेहपुर । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज सप्तम दिन बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) फतेहपुर ने बताया कि द्वितीय सडक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है । पखवाड़े के सप्तम दिवस आज कार्यक्रम में ए०आर०टी०ओ०, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से व्यवसायिक वाहन चालकों/परिचालकों/प्राईवेट एम्बुलेंस कर्मी/टोल प्लाजा कर्मी/राजमार्गों पर स्थिति ढाबों के इच्छुक व्यक्तियों /पेट्रोल पम्प कर्मी/गैराज के मैकेनिक का जनपद/निकटतम मेडिकल कॉलेज में आयोजित बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़ौरी टोल प्लाजा, फतेहपुर पर आयोजित कराया गया ।
ओवर लोडिंग/गलत नं० प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन, सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेकिंग किया गया तथा लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरूक किया गया । सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के संबंध में जागरूक किया गया ।
मुख्य चिकित्सा कार्यालय आये स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपस्थित आम जनमानस को गोल्डेन ऑवर में फर्स्ट रिस्पान्डर के संबंध में जागरूक कर जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फतेहपुर, यात्रीकर /मालकर अधिकारी फतेहपुर,चिकित्सा विभाग के डाक्टर एवं मैनेजर बडौरी टोल प्लाजा आदि उपस्थित रहें । सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में प्रचार-प्रसार कर पम्पलेट वितरण किया गया ।