
फतेहपुर : मिशन शक्ति अभियान में सक्रिय योगदान के लिए चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की निदेशक प्राची श्रीवास्तव व प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने “शक्ति योद्धा” सम्मान से सम्मानित किया है । यह सम्मान प्रमाणपत्र मिशन शक्ति अभियान में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को दिया गया है ।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्राची श्रीवास्तव वह मुरारपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव को सम्मान पत्रक देकर सम्मानित करते हुए । उनसे अपेक्षा की है कि मिशन शक्ति अभियान वर्ष 2021 अभियान में अपनी भागीदारी बनाए रखें । जिससे महिला सशक्तिकरण वर्ष में महिलाएं जागरूक हो सके ।