
– श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा है आयोजन
बिन्दकी/फतेहपुर । प्रमुख व्यावसायिक नगरी बिन्दकी में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज शुभारंभ हुआ । जिसमें व्यास पीठ से कहा गया कि यह कथा साक्षात श्री कृष्ण की कथा है और राधा जू की आराधना सहज ही श्री कृष्ण का सामीप्य प्रदान करती है । इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल मूला देवी पार्क बैलाही बाजार पहुंची ।
नगर के बैलाही बाजार मूला देवी पार्क मे श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान मे आयोजित हो रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस कथा के पूर्व दिव्य कलश यात्रा निकाली गई ।
पक्का तालाब हनुमान मंदिर परिसर से होते हुए खजुहा चौराहे से फाटक बाजार,बजाजा गली, घियाही गली,गांधी चौराहे से होते हुए पुनः पक्का तालाब में संपन्न हुई । पीताम्बर पहने महिलाएं कलश लेकर निकली तो श्रद्धालुओ की कतार लग गई । हरि नाम जयघोष से नगर गूँज उठा ।
कथा व्यास आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने आज की कथा में भागवत महात्म्य पर व्या्ख्यान करते हुए कहा श्रीमद भागवत पुराण सभी शास्त्रों का सार है जब वेदों के संकलन और महाभारत,पुराणों की रचना के बाद भी वेदव्यास जी को शांति न मिली तो उनके गुरु नारद मुनि ने उन्हें श्रीमद भागवत पुराण लिखने को प्रेरित किया । यह वेदव्यास जी की अंतिम रचना है । परिणाम स्वरूप यह सभी रचनाओं का सार है । शुकदेव आगमन की कथा के साथ प्रथम दिवस विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
कलश यात्रा में नगर पालिका परिषद बिन्दकी की अध्यक्षा श्रीमती राधा साहू के अलावा आयोजक समिति के लक्ष्मी चंद्र मोना ओमर, अनूप गुप्ता,राघव ओमर,विमलेश ओमर,रितिक ओमर,अनुपम ओमर ,रमेश गुप्ता,प्रशान्त ओमर,अनूप अग्रवाल,रामेश्वर दयालु गुप्ता,अंशुल गुप्ता,आदर्श चौहान,महेंद्र कुमार,संजय अग्रवाल,शरद ओमर, प्रशांत ओमर,नम्रता गुप्ता,मोनिका ओमर, दीपाली ओमर, सुनीता श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजुद रहें ।