
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ०प्र० लखनऊ द्वारा ऑपरेशन ग्रीन योजना के अन्तर्गत जनपद में प्याज एवं टमाटर फसल प्रोडक्शन क्लस्टर्स के रूप में चिन्हित किया गया है ।
योजनान्तर्गत उत्पादन केन्द्र से उपभोग करने वाले केन्द्र तक परिवहन की सुविधा पर 50 प्रतिशत तथा सरप्लस फल या सब्जी को शीत गृह य अन्य किसी वेयर हाउस में भण्डारित करने पर 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है ।
अनुमन्य सहायता प्राप्त किये जाने हेतु जनपद के कृषक,कृषक समूह , एफ०पी०ओ० ,एफ०पी०सी०, सहकारी समितियां, राज्य विपणन/सहकारी संघ,फूड प्रोसेसिंग, लाइसेन्सीकृत कमीशन एजेण्ट, निर्यातक एवं रीटेलर्स इत्यादि के मध्य प्रचार-प्रसार करते हुए इच्छुक कृषकों, कृषक समूहों,आलू उत्पादक संगठनों एवं सहकारी इकाईयों पोर्टल पर वांछित अभिलेखों के साथ ऑन लाईन आवेदन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है ।