
– मोदी की गारंटी वाली गाड़ी ने गाँव गाँव तक जाकर सरकारी योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
फतेहपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत- मदारीपुर कला ,सुधवा, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेमौरा, मथैयापुर,ब्लॉक असोथर के ग्राम पंचायत सैबसी,जुवकरा, ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत-देवारा,हसनपुर कसार, ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत-अमनी,सोनेमऊ,ब्लॉक अमौली के ग्राम नसेनिया, मंगलपुर टकौली, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत-बरिगवां,रसूलपुर बकेवर,ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत गोपालपुर घधौरा, गौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया ।
ब्लाक असोथर के ग्राम पंचायत सैबसी में मुख्य अतिथि सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामवासियों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित राष्ट्र/आत्म निर्भर बनाने सम्बन्धी वीडियो क्लिप को देखा और सुना गया ।
सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी गांव–गांव तक पहुंच रही है । जिससे लाभार्थियो के बीच में विश्वास बढ़ रहा है और योजनाओ से छूटे हुए नागरिकों को उम्मीद है कि हमे योजनाओ का लाभ अवश्य मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि जब हम आजादी का शताब्दी वर्ष (100 वर्ष) मना रहे होंगे । तब भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होगा और देश के नौजवानों के हाथो में रोजगार होगा हर नागरिक आत्मनिर्भर होगा । किसान समृद्धशील होगा के लिए प्रत्येक नागरिक एक जुट होकर सहभागी बनना होगा जैसे कि आजादी की लड़ाई के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया है ।
उन्होनें कहा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को नमो ड्रोन दीदी के तहत ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का प्रशिक्षण कराया जायेगा जिससे महिलाओ के आत्मनिर्भर होने के साथ ही उर्वरक के छिड़काव व उर्वरक की लागत की कम होगी ।
उपस्थित नागरिकों को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई मंत्री ने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट दिए ।
उन्होंने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय,घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया ।
ब्लॉक अमौली के ग्राम नसेनिया,मंगलपुर टकौली और ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत गोपालपुर घधौरा,गौरा में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,ब्लॉक असोथर के ग्राम पंचायत जुवकरा में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत-अमनी, सोनेमऊ में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत देवारा,हसनपुर कसार में ब्लॉक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित बनाने की शपथ दिलाई साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
शेष ब्लाकों के ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी की देखरेख में व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया । कैम्प व वैन के माध्यम से केंद्र/ राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और प्रधानमंत्री के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों द्वारा सेल्फी भी ली गई ।
संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए और केन्द्र /राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया ।
योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया । विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।
इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग,उद्यान विभाग,खाद्य सुरक्षा विभाग,एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की । कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई ।