
अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र का शनिवार को अयोध्या का दौरा था । उन्होंने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 8 किमी लंबा रोड शो किया । इस दौरान पूरी अयोध्या पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर आ गई थी । इन सब में एक चेहरा ऐसा था । जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा । वह चेहरा था बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी का । उन्होंने भी पीएम मोदी के अयोध्या आने पर उनका स्वागत किया । वह भी हाथों में गुलाब के फूल लिए सड़क पर पीएम का इंतजार करते दिखाई दिए । इंकबाल अंसारी से जब पीएम मोदी के स्वागत की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि अयोध्या सभी को मिलजुल कर रहने का संदेश देती है । अयोध्या में हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं । वह एक-दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होते हैं ।
बाबरी के पक्ष में थे इकबाल अंसारी
यह ध्यान देने वाली बात है कि इकबाल अंसारी उन लोगों की भीड़ में सबसे प्रमुख चेहरा थे । जो राम मंदिर बनने के खिलाफ थे । वह रामलला को यह जमीन न मिले, इसलिए कोर्ट में केस लड़ रहे थे । अब जब भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है तो अब सब मिलजुल कर रहने का संदेश दे रहे हैं । आज जब शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या आए, तो इकबाल अंसारी भी उनके स्वागत के लिए पहुंच गए ।