
कानपुर : गत 24 जून 2021 से प्रतिदिन लगभग 125 राधाकृष्ण भक्तो को भोजन प्रसाद स्वरूप राधे राधे रसोई से दिया जा रहा है । 365 दिन भोजन प्रसाद वितरण का संकल्प है ।
राधे राधे रसोई के प्रधान सेवक दीपक अग्रवाल का जन्मदिन मनाया हर्षोल्लास के साथ केक काटकर राधे राधे रसोई के सभी सदस्यों के साथ मनाया गया । दीपक अग्रवाल को राधे राधे नाम का पटका पहनाया गया और फूलों का गुलदस्ता तथा राधे कृष्ण की तस्वीर देकर इस पल को यादगार बनाकर उनको सम्मानित किया गया ।
जिसमें आज राजीव अग्रवाल, गौरव तिवारी, स्मिता अग्रवाल, ख़ुशी अग्रवाल, विनीता अग्रवाल,के के मिश्रा,निर्पेन्द्र द्विवेदी, विजय कुमार,देवांश भाटिया,शशिकांत शर्मा,अभिषेक पांडेय, संजीव पांडेय,अशोक अग्रवाल,प्रेम शंकर गुप्ता,सुमित गुप्ता आदि मौजूद रहे ।