
फतेहपुर । जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा गाॅंधी सभागार कलक्ट्रेट फतेहपुर में रू० 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों /कृषि रक्षा उपकारणों के लाभार्थियों का चयन माॅकपाॅल कराने के उपरान्त उपस्थित कृषकों द्वारा सन्तुष्ट होने के उपरान्त जिलाधिकारी की अनुमति से ई- लाटरी के माध्यम से कराया गया ।
जनपद कुल 13 विकास खण्डों में लक्ष्य के अनुरूप विकास खण्ड वार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिये कृषक चयन हेतु कुल 67 चक्रों में ई- लाटरी के माध्यम से चयन किया गया जिसमें रोटावेटर, हैरो,कल्टीवेटर,पोटैटो डिगर,कम्बाइन हार्वेस्टर, लेजर लैण्ड लेवलर, पोटैटो प्लाटन्टर,राइस मिल, कल्टीक्राप थ्रेसर, कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेसिंग फ्लोर,स्माल गोदाम आदि पर अनुदान के लिये आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन निर्विवाद रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ और लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से 50 प्रतिशत कृषकों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गयी है ।
मौके पर उपस्थित किसानों में से कई किसानों का चयन ई-लाटरी में होने पर प्राप्त विभागीय चयन का संदेश उनके मोबाइल पर मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला । किसानों द्वारा ई-लाटरी प्रक्रिया की सराहना भी की गयी । कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप खरीदने एवं स्थलीय सत्यापन के उपरान्त डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदान की धनराशि सम्बन्धित किसानों के खाते में भेजी जायेगी ।
इस दौरान ई- लाटरी के समय जिले के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेषक (कृषि रक्षा) प्रयागराज मण्डल प्रयागराज एवं समिति के सदस्य उपकृषि निदेषक,जिला कृषि अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी ,एल0डी0एम0, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकासखण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे ।