
बकेवर/फतेहपुर । विकास खंड देवमई के चकपता मोहद्दीपुर गांव मजरा मुसाफा में जलभराव को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित ग्रामीणों का आक्रोश बना हुआ है । जिसका सबूत गांव की बज बजाती नालियां व गलियां है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि शायद कभी गांव में साफ सफाई होती होगी,गांव के अंदर से गुजरने वाली गली व सीसी सड़क में 7 वर्षो से जल जमाव बना रहता है इसी मार्ग से बगल के गावों के लोंगो का अवागमन रहता है । इस जलजमाव के चलते आस पास विषैले मच्छर पनप रहे हैं । जिससे ग्रामीणों को गंभीर बीमारी सहित महामारी फैलने की आसंका बनी हुई है । मोहल्लों में जल जमाव की समस्या अत्यंत गंभीर है ।
समूह की महिला अनीता देवी, सुमन देवी, रीता देवी, पूजा देवी, संगीता देवी का कहना है कि अब गंदा पानी घरों में घुस रहा है, नालियां चोक पड़ी हुई है । मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है । संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दफा सूचित किया गया ।लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पा रहा है ।
कोई जिम्मेदार इस समस्या की ओर ध्यान नही दे रहे हैं । इससे आक्रोशित लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है । सीमेंटेड सड़क गहरी है जिससे गली में गंदा पानी भरा रहता है । नालियों का पानी गली में ही भर जाता है । नालियों के पानी के निकलने का उचित प्रबंध नही किया गया है ।
ग्रामीणों सामूहिक रूप से जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल और फतेहपुर की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत का समाधान न होने की दशा में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार देने पर विवश होंगे । जलजमाव से शीघ्र मुक्ति नहीं मिली तो मोहल्ले में बीमारी फैल सकती है । गंदे पानी से बदबू उठ रही है । जिस कारण परेशानी है ।
लोगों का कहना है बरसात से पहले नालियों की ठीक से सफाई नहीं होने के यह भी कारण जल जमाव है । स्कूली छात्रों, बुजुर्गों, महिलाओं को गन्दे पानी मे मंझा कर निकलने को मजबूर हो रहे है । ग्राम प्रधान व सचिव भी कोई सुनवाई नही करते हैं जिससे इस समस्या ने विकराल रूप ले लिया है ।