
ग्वालियर । बीज विकास निगम में इंटरव्यू पैनल में शामिल प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज किया । उसने लिखा कि जॉब चाहिए तो एक रात साथ में बितानी पड़ेगी । इसके बाद छात्राओं की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बीज विकास निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है । नोटिसेबल अपराध होने की वजह से नोटिस देकर आरोपी को छोड़ दिया है । आरोपी ने क्राइम ब्रांच के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है ।
इंटरव्यू के बाद रखी डिमांड
डीसीपी क्राइम रियाज कि बताया है कि 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए इंटरव्यू रखे गए थे । इंटरव्यू के पैनल में शामिल होने के लिए भोपाल से संजीव कुमार भी आया हुआ था । जब छात्राएं इंटरव्यू देने के बाद अपने घर पहुंची तो कुछ ही घंटे बाद आरोपी का कॉल आया । उसके बाद आरोपी ने छात्रा को मैसेज किया और उसने सेक्स की डिमांड की । मैसेज में लिखा कि एक घंटे में हां या ना में जवाब दो । उसने लिखा कि मैं आपका सिलेक्शन करवा सकता हूं ।
पीड़ित छात्राओं की आपबीती
पीड़ित छात्राओं ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया है कि वह ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती हैं । 3 जनवरी को एग्रीकल्चर विश्व विद्यालय के प्लेसमेंट सेल में मध्य प्रदेश राज्य बीज निगम में उन सका इंटरव्यू हुआ था । पैनल में भोपाल से आए संजीव कुमार ने छात्रओं का इंटरव्यू लिया इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद उसकी व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि मैं आपका सिलेक्शन करवा सकता हूं लेकिन इससे उसका क्या फायदा होगा । उसके बाद आरोपी ने एक छात्रा से कॉल पर बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल की जानकारी मांगी और उसके बाद जॉब के बदले सेक्स की डिमांड की । छात्रा ने बताया है कि उसके अलावा दो और छात्राओं से ऐसी ही हरकत की गई है ।