
अमौली/फतेहपुर । कडाके की पड रही सर्दी से लोगों को राहत दिलाने के लिए आज नायब तहसीलदार रवी प्रजापति ने अमौली क्षेत्र में जाकर अलाव जलवाए और कई स्थानों में जल रहे अलावो का निरीक्षण किया ।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देशन पर नायब तहसीलदार रवी प्रजापति ने अमौली क्षेत्र का सघन दौरा कर प्रमुख चौराहो पर स्थानीय व राहगीरों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए अलाव जलवाए । नायब तहसीलदार के द्वारा अलाव जलवाए जाने की क्षेत्रीय लोगो ने प्रशंसा की है ।