
फतेहपुर । मध्य प्रदेश के सागर जिले से अपने केशो से रथ को खींचकर अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मलित होने के लिए जाते स्वामी बद्री महाराज जी आज श्री हनुमान मन्दिर बसस्टैंड परिसर ज्वालागंज पहुचे जहा महराज जी ने श्री राम श्री हनुमान जी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा ने स्वामी बद्री महराज जी को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाते अंग वस्त्र भेट किया व उनकी सफल यात्रा हेतु परमपिता से प्रार्थना की स्वामी जी ने संदेश में कहा देश की खुशहाली एकता में है । श्री राम लला की प्रतिष्ठा को दीप पर्व कर खुशियों से मनाए ।
इस अवसर पर मनोज साहू चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता आशीष सिंह सलोनी मेहरोत्रा गुड़िया श्रीमती यादव अंकित गुप्ता सहित सैकङो की संख्या में भक्तगणों ने स्वामी जी का अभिनंदन किया व जय श्री राम के नारे लगाए ।