
बकेवर/फतेहपुर । अदालत अपर सिज के आदेश के तहत कुलदीप कुमार तिवारी उम्र करीब 47 वर्ष पुत्र स्व जयशंकर प्रसाद तिवारी नि-बकेवर बुजुर्ग की ओर से हरिशंकर तिवारी उम्र करीब 52 वर्ष पुत्र दयाशंकर तिवारी, सांई तिवारी उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासीगण सौंह, महरहा, थाना कल्यानपुर, जिला फतेहपुर व तीन अन्य अज्ञात अभियुक्तगण थाना-बकेवर जिला-फतेहपुर के खिलाफ बकेवर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
दी गई तहरीर में बताया है कि गत 25 अगस्त 2023 को समय करीब 2:00 बजे दिन उसे व उसके ही गांव के ही रंजन शुक्ला के साथ ग्राम रूसी थाना बकेवर, जिला फतेहपुर से अपने गांव बकेवर से मोटर साइकिल से जा रहा था कि लईक भट्टे के लगभग 100 मीटर आगे सुनसान रास्ते पर पूर्व से रंजिश मान रहे हरिशंकर तिवारी पुत्र दया शंकर तिवारी व उनका भतीजा साई तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी सौंह, महरहा, थाना कल्यानपुर फतेहपुर तथा तीन व्यक्ति अज्ञात चार पहिया वाहन से आये और प्रार्थी को बुरी-बुरी मां बहन की गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूसों से व तमंचे की बट से मारपीट करने लगे तथा साई तिवारी उपरोक्त तमन्चा लहराते हुए उसको जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के 50,000/-रू0 मय बैंग सहित व एक सोने की चेन तथा मोबाइल फोन सैमसंग मारपीट कर छीन लिया । उसको मारपीट की चोटें आयी । शोरगुल सुनकर व लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये ।
प्रार्थी के साथ हरिशंकर उपरोक्त ने ईट भट्टे का व्यवसाय किया था उक्त भट्टे में प्रार्थी की लागत करीब 20.41.000/- (बीस लाख इक्तालीस हजार) रूपये लगी है । हरिशंकर उपरोक्त ने बेईमानी की नियत से दस्तावेजों में हेर फेर कर छल से प्रार्थी के पैसों का गमन किया है ।
प्रार्थी जब भी अपने पैसे की मांग हरिशंकर से करता है तो वह और साई तिवारी जान से मारने की धमकी देकर कहते है कि यदि तुम भट्ट की तरफ गये तो तुम्हें भट्ट की भट्ठी में झोकवा देगें । किसी को पता नहीं चलेगा । हरि शंकर उपरोक्त ने उसका रजिस्टर्ड हिस्सा होते हुए बिना उसकी जानकारी के फर्जी कूट रचित कागजात तैयार कर सोनू पठान निवासी कानपुर को भट्ठा किराये पर दे दिया । जब उसे जानकारी हुयी तो उसने विरोध किया था । इन्हीं कारणों से हरिशंकर व साई तिवारी उपरोक्त रंजिश मानते थे । हरिशंकर उपरोक्त आपराधिक किस्म का व्यक्ति है । उसके के साथ कभी भी कोई गम्भीर घटना हो सकती है । वह उसी दिन थाना बकेवर फतेहपुर गया परन्तु पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । फिर कुलदीप ने 11 सितम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को जरिये रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र दिया । परन्तु पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।