
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक झटका मिल रहा है । दरअसल, जदयू के एक और दमदार नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है ।
जानकारी के मुताबिक, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । इस संबंध में उन्होंने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखकर जानकारी दी है । उन्होंने अपने पत्र में बताया कि वह व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं ।