
– मतदाता जागरूकता गोष्ठी के आयोजन के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया निर्वाचन आयोग का संदेश
बिन्दकी फतेहपुर । 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील बिन्दकी में उपजिलाधिकारी अनिल यादव द्वारा तहसील कार्यालय में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई । इस मौके पर आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तारित किया गया । साथ ही मतदाता जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे गये । मतदाता जागरूकता हेतु सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा रंगोली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया गया ।
उपजिलाधिकारी द्वारा सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर भान सिंह लेखपाल एवं सर्वश्रेष्ठ 10 बी०एल०ओ० रामकृष्ण,ग्राम रोजगार सेवक,सुमन देवी, आ०बा०का०, मिन्टू देवी,आ०बा०का०,मिथलेश कुमारी,आ० बा०का० ,सरिता सिंह, आ० बा० का०,गुलनाज बेंगम,शिक्षा मित्र, शहनाज, आ०बा०का०, श्रीमती नफीसा खान, आ०बा०का०, श्री योगेन्द्र सिंह, शिक्षा मित्र एवं श्रीमती ललिता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । कार्यकम में श्री अचलेश सिंह तहसीलदार बिन्दकी,समस्त नायब तहसीलदार एवं समस्त तहसील स्तरीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज बिन्दकी में उप जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई तथा विद्यालय में निबंध प्रतियोगता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार स्नेहा सोनी,अंशिका,वैष्णवी,चारू,अनन्या,अर्पिता एवं खुर्शीदा को दिया गया । मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।