
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा (बायो गैस) नीति– 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने जनपद बदांयू से रु० 133 करोड़ की लागत से 08 जनपदों (बदांयू,अमेठी ,सीतापुर,फतेहपुर,बहराइच,बरेली, कन्नौज,जौनपुर) में एचपीसीएल कम्प्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र का उद्धघाटन रिमोट दबाकर किया ।
सीबीजी प्लांट का उद्धघाटन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के एनआईसी में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाधिकारी सी. इंदुमती,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा की उपस्थिति में देखा व सुना गया । जिसके परिपेक्ष्य में जनपद फतेहपुर के तहसील बिन्दकी के ग्राम– चांदपुर–III में मेसर्स पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड द्वारा सीबीजी प्लांट की स्थापना की जाएगी । इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 16.23 एकड़ सरकारी भूमि चिन्हित कर रु० 15 हजार प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 30 वर्ष के लिए लीज पर दिया गया है ।