
फतेहपुर । जनपद में कार्यरत पुलिसकर्मियों की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हो जाने पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा आयोजित एक विदाई समारोह में उन्हें उपहार भेंट कर भाव पूर्ण विदाई दी ।
आज पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक शालिग राम,उपनिरीक्षक राजेन्द्र तिवारी,उप निरीक्षक चंद्रमा प्रसाद,उपनिरीक्षक राकेश कुमार,उप निरीक्षक सोहन लाल वर्मा व हेड कांस्टेबल वफ़ाती अली को पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा उपहार भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी ।
इस विदाई समारोह में पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने उनकी सेवाओं की तारीफ की ।