
पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में छिपकर रहे थे । आरोपियों ने अपने फर्जी पासपोर्ट भी बनवाए थे और विदेश भागने की फिराक में थे । काबू किए गए आरोपी हेरोइन तस्करी के साथ-साथ हवाला का कारोबार भी कर रहे थे ।
2021 में मुंबई पोर्ट पर डीआरआई की कार्रवाई में बरामद 260 किलो हेरोइन और स्पेशल सेल दिल्ली द्वारा पकड़ी गई । 356 किलो हेरोइन मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्यारोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस ने आरोपियों की एक महिला साथी समेत तीन अन्य को भी काबू किया है । इसमें हकीमां गेट थाने की पुलिस ने 20 जनवरी 2024 को एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर काबू किए गए आरोपी हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन के कब्जे से दो किलो हेरोइन, 1 लाख 25 हजार रुपये ड्रग मनी और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ एक आई-20 कार भी बरामद की है ।
पुलिस ने इसमें अभी तक की गई कार्रवाई में दो सगे भाइयों समेत कुल पांच आरोपियों के कब्जे से तीन किलो हेरोइन, कुल सवा पांच लाख रुपये की ड्रग मनी, तीन कारें, एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की । यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है ।
इस अवसर पर डीसीपी (डी.) हरप्रीत सिंह मंडेर भी मौजूद थे । सीपी भुल्लर ने गिरफ्तार किए ।