
कानपुर । नरवल तहसील के सभागर में शनिवार को उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया । जिसमें कुल 58 शिकायतें आईं । जिसमें से केवल दो का मौके पर ही निस्तारण हुआ । समाधान दिवस सुबह 10 बजे से 02 बजे तक आयोजित किया गया ।
बता दें कि शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने एसडीएम के समक्ष अपनी फरियाद रखी । यहां पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतें एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने सुनी ।
कुल प्राप्त 58 शिकायतें आईं । जिसमें राजस्व 37, बीडीओ 15, आपूर्ति विभाग 1,पुलिस 3,पीडब्ल्यूडी 01,समाज कल्याण अधिकारी 01 शिकायतें प्राप्त हुईं । समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग और विकास विभाग से सम्बंधित थी ।
उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने फरियादियों की शिकायत सुन कर निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
इस मौके पर विनीता पांडेय तहसीलदार, नायब तहसीलदार अजय प्रकाश,प्रणब कर सीएचसी अधीक्षक,कानूनगो,लेखपाल,जल विभाग, विकास विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग,स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।