
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के शाहजहापुर (माँझीलेगांव) गाँव मे अशोक पटेल सावित्री देवी इंटर कालेज मे रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुतिया देकर आकृषित किया ।
विद्यालय के बच्चों द्वारा संस्कृतिक,सामाजिक,गीत,भजन, नाटक, कव्वाली आदि की प्रस्तुतिया देकर मन मोह लिया ।
देश रंगीला…, राधा मेरी…गीत पर छात्राओ द्वारा नृत्य प्रस्तुति व छात्रों द्वारा भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर पर नाट्य प्रस्तुति दी गई । साथ ही सास-बहु मे झगड़ा नाट्य प्रस्तुति से बच्चे ठहाके लगाते रहे । मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक ने बच्चों से मन लगाकर पढाई करने की बात कही । उन्होंने कहा पढोगे तभी आगे बढोगे ।
रक्षा मंत्रालय मे आईएएस आदित्य पटेल ने प्रतिभावान विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति देने की घोषणा किया ।
इस मौके पर प्रबंधक अशोक पटेल,प्रधानाचार्य सुमित पटेल, कमिश्नर सतेंद्र उत्तम, युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, श्रीराम पासवान, सतीश, अनूप उत्तम, प्रमोद उत्तम आदि रहे ।