
आरा : बिहार के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका को बिहार पुलिस बेंगलुरु से पकड़ कर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से वापस ला रही थी । इसी दौरान बैतूल के मुलताई के चिचन्डा स्टेशन के पास में प्रेमी और प्रेमिका ने ट्रेन से छलांग लगाकर भागने की कोशिश की । ट्रेन में मौजूद महिला के पति ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और बिहार पुलिस को इसकी जानकारी दी ।
छलांग लगाने में घायल हुए प्रेमी जोड़े को पुलिस ने मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर प्रेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है । वहीं, प्रेमिका के सिर में भी चोट आई है । घटना के समय बिहार पुलिस की टीम ट्रेन के एसी डब्बे में बैठी थी । वहीं, प्रेमी जोड़ा दूसरे डब्बे में था । इस दौरान महिला का पति भी साथ था । ‘पति-पत्नी और वो’ के इस मामले में बताया जा रहा है कि बिहार के आरा जिले के रहने वाले अमित पासवान की पत्नी प्रियंका अपने मौसेरे देवर पंकज के साथ 25 दिन पहले बिहार से भाग गई थी । पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों का बेंगलुरु में होना पाया ।
जानकारी लगने पर पुलिस महिला के पति के साथ बेंगलुरु जा पहुंची और वहां से दोनों को पकड़कर पुलिस संघमित्रा एक्सप्रेस से बिहार ले जा रही थी । इसी दौरान मुलताई के चिचन्डा के पास दोनों प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की । फिलहाल दोनों का बैतूल में इलाज चल रहा है । आरा जिले के अमित कुमार का कहना है । मौसी का लड़का मेरी पत्नी को बहला -फुसलाकर बेंगलुरु ले जाकर रह रहा था हमने इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी । पुलिस को लेकर बेंगलुरु गए थे । वहां से इन्हें वापस लेकर आ रहे थे । मौका पाकर दोनों ट्रेन से कूद गए हमारी शादी को तीन साल हो चुके हैं और एक दो साल की बेटी है ।