
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आज मंगलवार को बच्चों द्वारा सर्व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल परिसर जगदीशपुर से सरांय बकेवर, बकेवर बुजुर्ग कस्बे तक रैली निकाली गई । जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान बच्चो द्वारा सर्व जागरूकता रैली पर गुटखा छोड़ो जन बचाओ, ध्रुमपान निषेध, मतदाता जागरूकता अभियान,सड़क सुरक्षा,स्वच्छ भारत अभियान,शिक्षा बनाए स्वालंबी ,साइबर क्राइम पर बच्चो ने पोस्टर,बैनर,स्लोगन बनाकर जनता को संदेश दिया गया ।
रैली के दौरान प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने बच्चों को ध्रुमपान निषेध ,सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, गुटखा छोड़ो जान बचाओ, अभियान से सबंधित जानकारी प्रदान की । इस दौरान प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा,राधा शुक्ला ,रुही खान, संगीता द्विवेदी,मयंक गुप्ता, फारुख अंसारी,सुचि गुप्ता,सुमित पाण्डेय,प्रियंका सैनी,आकांक्षा,राम शरण,सरिता,दिव्या ,शैलू, बलविंदर, ऋषभ पाल व रोशनी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।
प्रधानाचार्या ने थानाध्यक्ष का व्यक्त किया आभार
बकेवर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने सर्व जागरूकता रैली के दौरान थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया । मंगलवार को बच्चो द्वारा सर्व जागरूकता रैली के आयोजन के दौरान थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह द्वारा किए गए सहयोग की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने तारीफ किया ।