
फतेहपुर /बिन्दकी : मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस द्वारा मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के मुद्दे पर जागरूक किया गया ।
बताया गया कि “तीन तलाक पूरी तरह से अवैध घोषित हो गया है और गैर कानूनी है”
यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी और जेल भी भेजा जाएगा ।
आज रविवार को नगर के मोहल्ला लाहौरी वार्ड नंबर 22 सभासद इकरार बेग लाला के आवास के सामने पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत मुस्लिम महिलाओं को जागरूक किया गया । नारी सुरक्षा नारी सम्मान आत्मरक्षा स्वालंबन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं को जागरूक किया गया ।
बताया गया कि तीन तलाक अवैध घोषित हो चुका है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी जो तीन तलाक देने का काम करेंगे कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात आरोपी को जेल भी भेजा जाएगा । इसके अलावा घरेलू हिंसा के बारे में भी मुस्लिम महिलाओं को जानकारी दी गई कहा गया की महिलाएं अपनी आत्मरक्षा सुरक्षा स्वयं करना सीखें डरने की जरूरत नहीं है । यदि कोई पुरुष घरेलू हिंसा करता है तो पीड़ित महिला तुरंत पुलिस को सूचित करें आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और महिला को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी ।
इसके अलावा पुलिस द्वारा वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्प 181,पुलिस आपातकालीन 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 ,स्वास्थ्य सेवा 102 तथा एंबुलेंस 108 के बारे में जानकारी दी गई ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव,वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, महिला सिपाही पूजा यादव, महिला सिपाही मिंकी देवी,महिला सिपाही दिव्यांगना पाल,हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर,कॉन्स्टेबल राम अभिलाख सिंह उर्फ रमन सिंह के अलावा वार्ड नंबर 22 लाहौरी के सभासद इकरार वेग लाला समाजवादी पार्टी नेता यूनुस खान तथा आनंद सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।