
फतेहपुर : सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर बृजेश कुमार गुप्ता ने बी पॉजिटिव रक्तदान कर बचाई 09 वर्षीय बच्ची की जान बचाई ।
मरीज स्वाति पुत्री स्व श्री सुशील कुमार निवासी ग्राम सिमरा पोस्ट टीकर जिला फतेहपुर है मरीज स्वाति जे० के० उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में एडमिट है । मरीज स्वाति को बुखार आने के कारण बच्ची का ब्लड और प्लेटलेट्स कम हो गईं है । डॉक्टर ने 1 यूनिट बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता बताई ,मरीज के अटेंडर अंशु काफी परेशान थे क्योंकि परिवार में किसी का ब्लड ग्रुप नही मिल रहा था ।
तभी आभा ब्लड बैंक से लैब इंचार्ज राकेश यादव जी ने सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को कॉल करके बताया मरीज के अटेंडर को बी पॉजिटिव की आवश्यकता है । उनके पास दूसरे ग्रुप का डोनर है लेकिन बी पोजिटिव नहीं जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया । ग्रुप के एक्टिव मेंबर बृजेश कुमार गुप्ता जो कि चित्रांश नगर फतेहपुर निवासी है । तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना बी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया । मरीज से मिल के मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की और मरीज के परिवार से अंशु यादव जी ने रक्तदान कर अपना डोनर कार्ड संस्था को दिया ताकि जैसे आज उनकी मदद हुई है और किसी जरूरतमंद मरीज की समय से रक्तपुर्ति हो सके ।
टीम से गुरमीत सिंह,पंकज पटेल ब्लड बैंक टीम से श्याम मोहन तिवारी और राकेश यादव उपस्थित रहे ।