
– मृतका की मौसी ने पिता और उसके बेटे द्वारा शव को कुएं मे फेकने की एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को दी जानकारी
फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बीती रात एक बोरे में ईट पत्थरों के साथ बंधे मिले महिला के शव की पहचान थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी व थाना स्टाफ की दूर दृष्टि व सक्रियता से केतकी के रूप की गई ।
मृतिका केतकी ने पिता व भाई की प्रताड़ना से झुब्ध होकर आत्म हत्या कर लिया था जिसे उसके पिता व भाई ने दो छिपाकर रखने के एक बोरे में ईट पत्थर के साथ शव को कुंए फेंक दिया था जिसे गाँव के समीप एक कुएं से पुलिस ने बरामद किया ।
मृतका की मौसी विनीता पत्नी जिया लाल निवासी जहानपुर थाना कडा धाम जनपद कौशाम्बी ने थाना सुल्तानपुर घोस को एक प्रार्थना पत्र देकर दी जानकारी ।
प्रार्थना में बताया था कि उसके बहनोई भज्जी पासवान व उसके लडके ने लाल जी ने आत्महत्या को छिपाने की वजह से शव को बोरे में भर कर कुएं में फेंक दिया है । बरामद शव की पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने मृतका के भज्जी 65 वर्ष पुत्र गुरु प्रसाद निवासी आलम तारा थाना सुल्तानपुर घोस को दौरान विवेचना शव को छिपाने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । जिसने अपना जुर्म कबूल दिया है । दूसरे वांछित अभियुक्त की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । पुलिस ने मुल्जिम द्वारा प्रयुक्त चादर ,चटाई,रस्सी,ईट,चाकू,फांसी लगाने उपयोग की गई साडी़ के टुकड़े शव के साथ बरामद किया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह,चौकी इंचार्ज अफोई ओमप्रकाश मिश्रा ,हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव व कांस्टेबल रणबीर सिंह शामिल हैं ।