
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा -2024 को सकुशल,सुचिता पूर्ण,शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर, ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतिनगर फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों से सीसीटीवी कैमरा, डीबीआर कंट्रोल रूम,प्रश्न पत्र कंट्रोल रूम,परीक्षा कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, फर्नीचर, शौचालय, परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रभाकर त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे ।