
बकेवर/फतेहपुर । लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्लॉक देवमई में चयनित विद्यालय के स्वयंसेवी को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें भाषा में पढ़ना,लिखना सीखाने के तरीक़े को समझाया गया और गणित में संख्या पहचान,गणितीय संक्रियाओं को बच्चों को सीखाने के तरीकों को विस्तार पूर्वक समझाया गया ।
जिसमें ए आर पी आलोक द्विवेदी ,विजय द्विवेदी ,ललित उमराव ,सुनील कुमार,ललित कुमार जी द्वारा स्वयंसेवी को सीखने सीखाने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया एवं एल एल एफ से परविंद चौहान और स्वाति गुप्ता द्वारा भाषा और गणित की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक समझाया गया और डेमो दिया गया । जिससे सीखने सीखाने की प्रक्रिया को बेहतर समझ हो पाए । अन्त बीइओ प्रवीन कुमार शुक्ल द्वारा स्वयंसेवी को कार्य करने के लिए मोटिवेशन दिया गया । जिससे बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार हो पाए ।