
बिन्दकी/फतेहपुर । खजुहा विकास खंड के लालपुर दरौटा गाँव में कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाईडर संस्था कर्टसी इंडिया गाथालू मांडया ,कर्नाटक द्वारा परम्परागत कृषि विकास योजनार्गत जैविक किसान मेला आयोजित हुआ ।
कृषि वैज्ञानिक डॉ० शिव मंगल सिंह ने कहा जैविक खेती आज की आवश्यकता है । जैविक खेती करने से लागत कम होगी और दाम अधिक मिलेगा जिससे किसान स्वस्थ्य रहेगा एवं लाभ कमायेगा । कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव के पशु वैज्ञानिक डॉ० संजय पांडेय ने कहा पशु बच्चा दे तो सरसो का तेल न पिलाये । हर तीन महीने मे एक बार पेट के कीड़े की दवा खिलाये । पशुपालन के लिए उचित देखभाल बहुत जरूरी है ।
गौधारित कृषक रमाकांत तिवारी ने कहा जीवा मृतका उपयोग करे इसको बनाने मे कोई लागत नही लगनी हर किसान के यहाँ मिल जायेगा । इसके उपयोग से खेती जहरमुक्त होगी । प्राकृतिक किसान वीरेंद्र यादव ने मिट्टी के स्वास्थ्य पर चर्चा की । अध्यक्षता योजना प्रभारी रवि कुमार ने किया किसान मेले का सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया ।
इस मौके पर तकनीकी सहायक अमौली अरविंद,खजुहा शिवांगी गुप्ता ,मातादीन वर्मा,प्रोजेक्ट इंचार्ज सौरभ शुक्ला,प्रो. क्वा. जितेंद्र सिंह आदि रहे ।