
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अंतर्गत प्रदेश में रु० 10 लाख करोड़ निवेश परियोजनाओ का धरातल पर शुभांरभ प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ से रिमोट बटन दबा कर किया । जिसका जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति,विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता,विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह,उद्यमी सहित छात्र/छात्राएं एवं जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में देखा व सुना गया । इसी क्रम में समस्त विधान सभाओं में कार्यक्रम जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में लाखो करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है । उद्योग लगाने से यूपी की तस्वीर बदलने वाली है डबल इंजन की सात वर्ष की सरकार में क्राइम दर तो काम हुई है साथ ही निवेश का विस्तार हुआ है । उत्तर प्रदेश में व्यापार,विकास ,विश्वास का माहौल बना है,निर्यात में वृद्धि हुई है । उत्तर प्रदेश के हर परिवार के जीवन स्तर को जब तक आसन नहीं बना लेंगी तब तक सरकार शांत नहीं बैठेगी । उत्तर प्रदेश में ईज लिविंग,ईज डूइंग पर समान कार्य कर रही है । हमारा ध्येय है कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से संतृप्त करना यही सच्चा सामाजिक न्याय है ।
मोदी सरकार उनको पूंछ रही है जिनको कोई नही पूंछ रहा है–रेहड़ी पटरी वालों को पीएम स्वानिधि योजना से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है । गरीबों को संबल देना सामाजिक न्याय और आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करना है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हर राज्य को प्रेरणा लेना चाहिए कि जिस तरह उत्तर प्रदेश 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य रखा है जिसको हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है इसी प्रकार सभी राज्यों को लक्ष्य रखकर आगे बढ़ना चाहिए ।
इस मौके पर सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ और ग्रामोद्योग,श्रम,रेशम,बैंक,मत्स्य,स्वास्थ्य ,कौशल विकास,हथकरघा,फर्टिलाइजर,अटल चूल्हा,आर्गेनिक उत्पाद, उद्यान,आजीविका मिशन,पालीटेक्निक आदि प्रदर्शनी में लगाये गए स्टालों का अवलोकन किया ।
सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में आज से एक वर्ष पूर्व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ था । जिसमे जो धरातल पर उतरकर विकास और आर्थिक दर मजबूत हो रही है । उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए सभी सुविधाएं दे रही है, जिससे कि निवेश बढ़ा है । मुख्यमंत्री बागडोर में उद्योग को बढ़ावा मिला है । उद्योग स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने कौशल विकास मंत्रालय से ट्रेनिंग की सुविधा देकर रोजगार एवं उद्यमी बनने का अवसर दिया है । डबल इंजन की सरकार में जो रोजगार के लिए भटकते थे वह आज रोजगार देने वाले बन गए है । उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने में गरीबी बाधा नहीं बनती,बस जरूरत है तो सिर्फ लगन के साथ परिश्रम करने की क्योंकि हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण कम ब्याज दर में उपलब्ध करा रही है । उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग स्थापित होने से विकास के नए आयाम के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा । जो विकसित भारत संकल्प यात्रा में विकसित उत्तर प्रदेश का सशक्त माध्यम है ।
उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से एक वर्ष पूर्व उ० प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद में 17 विभागों के माध्यम से 138 एम०ओ०यू० प्राप्त हुये थे जिनमे निवेश की धनराशि 2842.93 करोड़ थी ।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के उपरान्त एक वर्ष बाद ही पुनः प्रधानमंत्री के कर कमलों से ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में जनपद फतेहपुर की 69 निवेश परियोजनाओं की जिनकी धनराशि लगभग 1691 करोड़ है इसका भी धरातल पर शुभारम्भ किया इन निवेश परियोजनाओं में 3000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्राप्त होगा । लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 31 उद्यमी प्रतिभाग किया एवं 10 करोड़ रुपये से नीचे निवेश करने वाले 38 निवेशक जनपद में आयोजित कार्यक्रम में किया ।
10 करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाएं मे० पारस कास्टिंग एण्ड एलाय प्रा०लि०,यूपी० लाजिस्टिक प्रा०लि०,सिग्मा मेटल,मारूफ इण्डस्ट्रीज,मैगनस इण्टरनेशनल,भोले बाबा ऑर्गेनिक, यु0पी0एल0 पी0एल0,बी०डी०आर०डी० रोलर फ्लोर मिल,पिण्डारन मेटल एण्ड एलाय,एम०एल०एम०पी० फूड्स उमराव राइस मिल,जे०एस०आर०, इण्डस्ट्री,उमाशंकर मिल, पाथा राइस मिल,10 करोड़ से नीचे की निवेश परियोजनाएं मे० ए०डी०पी० पाइप,मे० श्याम फार्मेसी कालेज, मे० दुर्गा एण्ड संस प्रा०लि०,मे० राजकुमारी पेपर प्रोडक्टस,मे0 श्रेया आयरन जनपद के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उद्यमी,औद्योगिक संगठन निवेशकों को मंत्री जी एवम विधायकगणों द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया ।
1- श्री वीरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती
2- श्री मनोज गाँधी उपाध्यक्ष यू०पी० राइस मिलर्स एसोसिएशन
3- श्री ऋषभ रुइया मे० बी०बी० कोचटेक प्रा०लि०
4- श्री दिनेश श्रीवास्तव मे० बृजबिहारी पल्प एण्ड पेपर
5- श्री राजेश केसरवानी मे० ए०डी०पी० पाइप
6- श्री सर्वेस गुप्ता मेसर्स शोभा ट्रेडर्स
7- श्री वेदान्त राज मे० माँ वैष्णों इण्डस्ट्रीज
8- श्री उदयभान मे० गीता फूड्स
9- श्री अन्नू केसरवानी मे० केसरी एण्ड संस