
मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर बिजनौर के पास तेज रफ्तार कंटेनर सामने से आ रहे टाटा मैजिक (टेंपो) पर पलट गया । कंटेनर के नीचे दबने से टाटा मैजिक के चालक सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने क्रेन से कंटेनर को उठवाकर तीनों के शव बाहर निकाले । सड़क के गड्ढों की वजह से हादसा हुआ ।
बिजनौर की ओर से एक कंटेनर तेज रफ्तार में बैराज की ओर जा रहा था । इसी बीच सड़क के गड्ढे की वजह से अचानक कंटेनर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे टाटा मैजिक (टेंपो) पर पलट गया ।
इसके बाद पुलिस ने क्रेन से कंटेनर के नीचे दबे टाटा मैजिक (टेंपो) में सवार लोगों को बाहर निकाला । मगर, रविंद्र (30) पुत्र ओमप्रकाश हेल्पर,मोनू (30) पुत्र सुंदर और दिनेश शर्मा (32) पुत्र किशन निवासीगण गांव भोजपुर,जनपद गाजियाबाद की मौत हो चुकी थी ।
तीनों युवक मेडिकल वेस्टेज उठाने वाली कंपनी में काम करते थे । मंगलवार को तीनों बिजनौर के अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए आ रहे थे । दिनेश टाटा मैजिक चला रहा था । जबकि रविंद्र और मोनू उसके बराबर में बैठे हुए थे । टेंपो में मिले शादी के कार्ड पर लिखे नंबर के जरिए पुलिस ने मृतकों के परिजनों को खबर दी । परिजनों की ओर से शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है ।