
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज सोमवार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया ।
14000 नई परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश का नया फुल फॉर्म बताया ।
सीएम ने कहा कि यूपी का मतलब है अनलिमिटेड पोटेंशियल । सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज नए उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय से जुड़ने जा रहा है । बता दें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी के अलावा पीएम मोदी भी लखनऊ पहुंचे थे ।
सीएम योगी ने कहा कि देश और दुनिया के उद्योग जगत ने हम पर और हमारी नीतियों पर विश्वास जताया । उत्तर प्रदेश को अब तक लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं । इन्ही प्रयासों को धरातल पर उतारने का आज उत्सव है । सीएम ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से अब उद्यम प्रदेश बनकर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है ।
लखनऊ सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों में यूपी में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में कई प्रयास किए गए हैं । यही कारण है कि आज यहां ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो रहा है । राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है । उससे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा ।
बता दें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में किया । चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी ने 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया । इन पैसों के जरिए यूपी के अलग-अलग जिलों में विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा । साथ ही धार्मिक स्थानों पर भी इसके तहत पैसे खर्च किए जाएंगे ।