
फतेहपुर । दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उ०प्र० कौशल विकास मिशन,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन,कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज आईटीआई के परिसर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया । रोजगार मेले में कौशल विकास एवं आईटीआई के प्रशिक्षित 700 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया ।
सेवायोजित करने के लिये 09 कम्पनियों याजाकी इण्डिया,विस्टर्न इण्डिया,टाटा इलेक्ट्रिकल, कैरियर ब्रिज,मदरसन इण्डिया, द गोल इण्डिया,वेल्सपन इण्डिया लि०,कोल्विन मैनेजमेण्ट,पारस इण्डिया लि० ने प्रतिभाग करके 360 से अधिक को नियुक्ति किया है ।
रोजगार मेले में मुख्य अतिथि श्री मुखलाल पाल भाजपा जिलाध्यक्ष जी के द्वारा 35 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित करके शुभकामनाऐं दी गई । साथ ही साथ कौशल विकास के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके नौकरी में जाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रेरित किया । कार्यकम में अमित शिवहरे भाजपा, पि०व०अध्यक्ष एवं श्रीमती स्मिता सिंह द्वारा अभ्यर्थियों को आर्शीवचन दिया गया ।
रोजगार मेले में प्रधानाचार्य आशीष केशरवानी उ०प्र० कौशल विकास मिशन,जिला कौशल प्रबन्धक,विनोद तिवारी,नीलम सिंह,रोहित मिश्रा ,नितिश कुमार,अमित सैनी,श्रीकान्त पटेल,श्रेय शुक्ला,सुरेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम, राम मिलन, मुनीर अली आदि मौजूद रहें ।