
फतेहपुर । जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 1100 निर्मित अन्नपूर्णा भवनों का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आज लोक भवन सभागार उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ में नय निर्मित अन्नपूर्णा भवन तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इसके क्रम में जनपद में अन्नपूर्णा भवन हेतु 75 ग्राम पंचायतों को विन्हित किया गया है । जिसमें से 26 दुकानों पर निर्माण का कार्य किया जा रहा है । जनपद में 10 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है । जिसमें से विकास खण्ड खजुहा के ग्राम पंचायत मंसूरपुर में राजेन्द्र पटेल विधायक विधानसभा- जहानाबाद द्वारा लोकार्पण किया गया ।
विकास खण्ड विजयीपुर के ग्राम पंचायत सिलमी गढवां में कृष्णा पासवान,विधायक विधानसभा-खागा द्वारा लोकार्पण किया गया । इसी प्रकार विकासखण्ड हसवा की ग्राम पंचायत बुधरामउ में विकास गुप्ता,विधायक विधानसभा-अयाह शाह द्वारा लोकार्पण किया गया एवं विकास खण्ड तेलियानी में ग्राम पंचायत सेनीपुर मलौनी में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लोकार्पण किया गया ।