
राजस्थान में झुंझुनूं ज़िले के पिलानी में एक होस्टल के 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.
बच्चों के पॉज़िटिव मिलने की सूचना के बाद प्रशासन ने होस्टल के आसपास क्षेत्र को बंद कर दिया है.
ज़िला कलेक्टर उमर दीन ख़ान ने बताया कि, “एक निजी होस्टल में बच्चों के पॉज़िटिव मिलने की सूचना पर तुरन्त ही एरिया को माइक्रो कंटोन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है. बच्चों को होस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है और चिकित्सा विभाग की टीम को वहीं उनके इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं.”
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकतर बच्चे झुंझुनूं से बाहर के बताए जा रहे हैं. इनमें भी ज़्यादा बच्चे बिहार से बताए गए हैं.
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी कई ज़िलों से स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के दस हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. फिलहाल पूरे राज्य में कर्फ्यू जारी है और ज़रूरी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी सार्वजनिक स्थान व कार्यालय बंद हैं.