
तालिबान ने कहा है कि उसके पास तकनीकी जानकार और इंजीनियर मौजूद हैं और जैसे की अमेरिकी सेना काबुल एयरपोर्ट से बाहर निकलेगी,वो एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में ले लेंगे ।
तालिबान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, “हम अमेरिका की तरफ़ से अंतिम मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं, मंज़ूरी मिलते ही हम पूरा कंट्रोल सुनिश्चित कर लेंगे ।”
अमेरिका ने पहले ही कहा है कि वो तय समय सीमा यानी 31 अगस्त तक अफ़ग़ानिस्तान से पूरी तरह से अपनी सेना निकाल लेगा ।
तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि वो अगले कुछ दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में नई सरकार का एलान कर देंगे ।
प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने माना कि काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा “अचानक” हुआ जिसकी “उम्मीद नहीं थी”।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में “कुछ दिक्कतें हैं” लेकिन इस पर चर्चा जारी है ।