
नोएडा : Paytm Payment Bank के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है । पेटीएम से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक पेटीएम के खिलाफ कड़ा रुख रखते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द कर सकता है । जानकारी के मुताबिक आरबीआई जल्द ही पेटीएम की बैंकिंग यूनिट का लाइसेंस रद्द करने का फैसला ले सकता है ।
पेटीएम बैंक की परेशानियां और बढ़ेंगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक Paytm Payment Bank के कामकाज को अपने हाथ में ले सकता है । साथ ही कामों को देखने के लिए रिजर्व बैंक एक प्रशासक को भी नियुक्त कर सकता है । पेटीएम पर जब से रिजर्व बैंक ने बैन लगाने का आदेश दिया है,तब से ही कंपनी के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है । पिछले ही दिनों पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम के पार्ट टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था । जिसके बाद कंपनी को यह भरोसा था कि उसके शेयर्स में सुधार होगा और साथ ही रिजर्व बैंक भी कंपनी के प्रति थोड़ा नरम होगा । लेकिन ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा है । बल्कि पेटीएम की मुसीबतें और बढ़ती नजर आ रही हैं ।
Paytm Payment Bank पर बैन क्यों लगा ?
पेटीएम बैन की एक बड़ी वजह यह भी है कि एक ही पैन कार्ड पर 100 या हजार से अधिक ग्राहक पेटीएम बैंक से जुड़े हुए हैं । इसके अलावा Paytm Payment के पास वर्तमान समय में 35 करोड़ से अधिक ई-वॉलेट चालू हैं,जबकि इनमें से 4 करोड़ यूजर्स ही एक्टिव हैं बाकि 34 करोड़ ई-वॉलेट निष्क्रिय हैं । इनमें से कुछ अकाउंट ऐसे हैं जिनकी केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है । इन सबके कारण मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी RBI को है ।
पेटीएम ने क्या गलती कर दी ?
आपको बता दें कि बीते 11 मार्च 2022 को आरबीआई ने पेटीएम को एक नोटिस जारी किया था । जिसमें कहा था कि आपका पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता । आरबीआई ने ये भी कहा कि आपका पेमेंट बैंक एक IT टीम से अपना सिस्टम ऑडिट कराएगा । जांच पूरी होने तक नए कस्टमर नहीं जोड़े जाएं । चूंकि पेटीएम एक पेमेंट गेटवे के साथ-साथ बैंकिंग प्लेटफॉर्म भी है तो उसे आरबीआई के सारे नोटिस और सारे आदेशों को मानना पड़ेगा । पेटीएम के सिस्टम का ऑडिट हुआ तो रिपोर्ट आरबीआई के पास गई । आरबीआई ने दावा किया कि ऑडिट रिपोर्ट में पेटीएम के सिस्टम में कई खामियां दिखाई दी । ये भी पता चला कि पेमेंट बैंक ने आरबीआई के नियमों की अवहेलना की है ।