
– बिन्दकी तहसील के 333 में 309 कोटेदारों मे किया गया वितरण
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील सभागार में पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में उचित दर के खाद्यान्न विक्रेताओं को नई ई-पास एवं वेइंग मशीनों का वितरण किया गया ।
पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार सिंह के अनुसार तहसील के लिए 333 मशीने मिली थी । जिनमें 309 राशन विक्रेताओं को दो दिन में वितरित कर दी गई है ।
पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि कुल प्राप्त मशीनों में देवमई विकास खंड में 69 मे से 69 मशीने,मलवां विकास खंड में 78 मे से 78 मशीने,खजुहा विकास खंड में 87 में से 76 मशीनों का वितरण हुआ है । अभी 11 मशीनों का वितरण होना शेष है । इसी क्रम में अमौली विकास खंड में 82 मे से 80 का वितरण हुआ है दो मशीनों का वितरण अभी शेष है । जहानाबाद टाउन में 5 मे से 4 का वितरण हुआ है एक मशीन का वितरण किया जाना है । बिन्दकी नगर की सभी 12 राशन विक्रेताओं को नई ई- पास एवं ई-वेइंग मशीन का वितरण नही हो सका है । 309 मशीनों का वितरण कल 10 मार्च व आज 11 मार्च को किया गया है ।