
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में रामपुर गाँव में अबैध कब्जे की शिकायत पर कब्जा मुक्त करने पहुँचे लेखपाल से उग्र ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की । जिसकी शिकायत लेखपाल कुलदीप पुत्र हरीश ने बकेवर थाने में की ।
कुलदीप ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी व दो नायब तहसीलदार रवि प्रजापति व अमरेश कुमार सिंह के साथ रामपुर गांव गया था । जहां पर क राहुल पुत्र रामकिशन,माया देवी पत्नी जगत पाल,रामकिशोर पुत्र होरीलाल,रविशंकर पुत्र पप्पू, पप्पू पुत्र होरीलाल ,जगतपाल पुत्र होरीलाल, अमर सिंह पुत्र इंद्रपाल, विक्रम सिंह पुत्र जगत पाल, अमर सिंह पुत्र इंद्रपाल सहित लगभग 10 व्यक्ति आदि कई लोगो ने मिलकर सरकारी गाड़ी पर व मुझ पर पथराव शुरू कर दिया । गाव के राहुल पुत्र राम किशोर ग्राइन्डर मशीन लेकर आया और बोला कि लेखपाल को काट डालूंगा और खीचतानी कर मेरे कपड़े फाड़ दिए मौका पाकर मै अपनी टीम के साथ मौके से भाग कर थाने पहुँचा ।
इस संदर्भ में बकेवर थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्यवाही की जा रही है ।