
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टाटा टेक्नोलॉजी लि० के सहयोग से उत्तर प्रदेश कौशल विकास के अर्न्तगत अत्याधुनिक कोर्सों में प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है । इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों,आधार कार्ड,जाति प्रमाण-पत्र बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ अपना आवेदन किसी भी कार्य दिवस में संस्थान के श्री नितीश कुमार अनुदेशक के पास जमा कर सकते है । उक्त कोर्स पूर्णतया निशुल्क है । आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 25 मार्च 2024 अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित है ।