
पुष्पेन्द्र सिंह यादव की खास रिपोर्ट
बिन्दकी/फतेहपुर । मॉडल बार एसोसिएशन बिन्दकी के चुनाव वर्ष 2024- 25 को लेकर मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की कवायद अंतिम चरण में पहुंच चुकी है । आज एल्डर कमेटी की बैठक में उन 15 अधिवक्ताओं को मतदाता सूची में शामिल करने पर सहमति बनी है । जिन्होंने अपने आप को बिन्दकी में विधि व्यवसाय में संलग्न होने का दावा करते हुए मतदाता बनने हेतु आवेदन किया था ।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी एडवोकेट ने बताया कि 15 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिन्होंने हमारे माडल बार तहसील बिन्दकी की मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन दिया था । जिस पर समिति ने उन पर विचार करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बाइलाज के आधार पर सभी प्रार्थना पत्र को वैध पाने के उपरांत स्वीकार किया गया है और मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कर लिए गए हैं । यद्यपि इन सभी सदस्यों को समिति के समक्ष नोटरी शपथ पत्र दाखिल करने हेतु निर्देशित किया है कि वे किसी अन्य बार के मेंबर नहीं है । नोटरी शपथ पत्र न दे पाने की स्थिति में उन्हें मतदान से वंचित कर दिया जाएगा । पहले 211 मतदाता थे । जिसमे से 15 नए मतदाता और जुड़ गए हैं इससे अब 226 मतदाता हो गए हैं । इसकी सूची 18 मार्च को अधिवक्ता सभागार के बाहर चस्पा कर दिया जायेगा । ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष होने वाले अधिवक्ता संघ के इस चुनाव में जिन प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने का मन बना रखा है । उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी प्रारंभ कर दिया है और ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि चुनाव कांटे का होगा ।
इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी,आनंद शंकर वर्मा, राम करन सिंह चौहान, गंगा राम सोनकर, राम किशोर वर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, भारत सिंह चौहान, राम नरेश एव सहयोगी सदस्य मौजूद रहे ।