
रामपुर । लोकसभा चुनाव के तारीखों का चुनाव आयोग ने शनिवार को ऐलान किया है । वहीं तारीखों के ऐलान के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक बड़ा झटका लगा है । आजम खान को रामपुर के चर्चित डूंगरपुर मामले में दोषी करार दिया गया है । इस मामले में आजम खान, आले हसन समेत चार लोग दोषी करार दिए गए हैं । इस मामले में सजा के लिए 18 अगस्त की तारीख मुकर्रर की गई है ।
18 मार्च को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में आजम खान समेत सभी को सजा सुनाई जाएगी । सीतापुर जेल में बंद आजम खान को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर लाया गया था । आजम खान के साथ इस मामले में आरोपी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान और पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन भी मौजूद थे । सभी आरोपियों को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा के ऐलान की तारीख मुकर्रर कर दी । इन सभी पर रामपुर के डूंगरपुर बस्ती में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप है ।
बता दें कि इस मामले आजम खान का 508/19 डूंगरपुर वाला मामला निर्णय में लगा हुआ था,जिसमें आजम खान, बरकत अली, अजहर अली, आले हसन, जिब्रान, फरमान और उमेंद्र चौहान शामिल थे । इसमें से आजम खान, अजहर अली, बरकत अली और आले हसन इन पर धारा 447, 427, 504, 506 के तहत दोषी पाए गए हैं । सोमवार को अदालत सजा सुनाएगी ।