
– अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबला
– कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, प्रशासन व पुस्तकालय, सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध
बिन्दकी/ फतेहपुर । अधिवक्ता संघ बिन्दकी की नई कार्यकारिणी के लिए हो रहे चुनाव में आज विभिन्न पदो के लिए 24 नामांकन पत्र दाखिल किए गए । इनमें तीन नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए और तीन नामांकन महामंत्री पद के साथ कोषाध्यक्ष पद का एक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष का एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष का एक, संयुक्त सचिव प्रशासन का एक, प्रकाशन का एक, पुस्तकालय का एक, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के छह और कनिष्ठ सदस्य के छह नामांकन पत्र शामिल हैं ।
आज नामांकन करने वाले अधिवक्ताओं में महेंद्र सिंह यादव ने अपने बड़ी संख्या में समर्थक अधिवक्ताओं के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया । इसी क्रम में बृजेश बाजपेई ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ महामंत्री पद के लिए नामांकन किया । वही युवा अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया । नामांकन प्रक्रिया के बाद अब चुनाव अध्यक्ष पद व महामंत्री पद के लिए होना है । शेष पदों के लिए दूसरा प्रत्याशी न होने से निर्विरोध निर्वाचित हो गए ।
अब अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शुक्ल,महेंद्र सिंह यादव व जगनाथ सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा ।
वही महामंत्री पद के लिए कैलाश चंद्र पटेल,बृजेश कुमार बाजपेई व राजकमल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है ।
जिन पदो के लिए एक एक प्रत्याशी है उनमें कोषाध्यक्ष पर राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर अजय कुशवाहा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर नरेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन पर रंगी लाल,प्रकाशन पर प्रमोद कुमार व पुस्तकालय में पुष्पेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पर कैलाश नाथ,जवाहरलाल,रणवीर सिंह,प्रदीप कुमार,सुरेंद्र कुमार व ललित कुमार पाण्डेय,कनिष्ठ सदस्य पर अमित सिंह,दिवाकर तिवारी, प्रतिभा देवी,पंकज कुमार,महेंद्र सोनी व राहुल सिंह चौहान का नाम शामिल हैं ।