
बिन्दकी/फतेहपुर । होली व रमजान गुड फ्राइडे त्यौहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीएम और एडिशनल एसपी की मौजूदगी में पीस बैठक हुई । एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,ईओ,चिकित्सा अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र सिंह,विद्युत विभाग से एसडीओ और जेई मौजूद रहे ।
इसके अलावा सम्भ्रांत नागरिकों में समाजसेवक लक्ष्मी चंद ओमर उर्फ मोना ओमर,अनूप अग्रवाल,स्वाति ओमर, संगीता तिवारी, बृजेंद्र ओमर सहित अनेक लोगों की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के द्वारा थाना कोतवाली बिन्दकी मे पीस कमेटी के सदस्यों/धर्मगुरुओं की संयुक्त बैठक में आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने वाले आगामी त्यौहार होली,रमजान,गुड फ्राइडे आदि को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की गयी ।
बैठक में उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर क्राइम श्याम प्रकाश पाण्डेय,अधिशाषी अधिकारी चन्द्र कृष्ण पाण्डेय,स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र सिंह,एसडीओ बिन्दकी नीटू ,जेई विद्युत विभाग के अलावा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे ।