
बिन्दकी/फतेहपुर । मदरलैंड पब्लिक स्कूल का 22वां वार्षिकोत्सव एवं स्नातक दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए मदरलैंड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनय गुप्ता ने कहा कि आज के माहौल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ही सीमित रहना जरूरी नहीं है । स्कूली शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा की भी महिती जरूरत है ।
उन्होंने बताया कि मदरलैंड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वह नैतिक मूल्य की शिक्षा की व्यवस्था के साथ कंप्यूटर लैब व प्रोजेक्टर क्लास की भी व्यवस्था है । जिससे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके । इसके लिए समय-समय पर विद्यालय में वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाता है ।
इस मौके पर वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
वही यूकेजी में 5वीं रैक हासिल करने वाले प्रविष्ट कुमार पुत्र अनुज कुमार जो पीसीएस अधिकारी है । जिनको प्रधानाचार्य ने मेडल पहना कर सम्मानित किया । इस मौके पर प्रविष्ट कुमार की मां हेमलता भी मौजूद रही ।
समारोह में छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे ।