
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड्स ,चालक, क्लीनर क के पोस्टल द्वारा मतदान करने हेतु प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ऐसे कार्मिक जिनकी ड्यूटी लगी है एवम आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान करने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझ ले और आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र यथा–फार्म–12 ,12 A ,12D आदि को भर कर समय से प्रेषित करे जिससे कि सभी प्रक्रियाएं पूर्णकर डाक मतपत्र के माध्यम से अधिकारी/कर्मचारी मतदान कर सके । उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने सहायकों के साथ बैठक कर आयोग की गाइड लाइन का भलीभांति अध्ययन कर ले ।
नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट/ जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने पीपीटी के माध्यम से डाक मतपत्र से मतदान करने की विस्तार से जानकारी दिया ।
इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर,बिंदकी,खागा,एसओसी चकबंदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।