
बिन्दकी/फतेहपुर । वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के पिता घनश्याम शुक्ला का आज 76 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया । जिसकी जानकारी अधिवक्ता संघ बिन्दकी ने दी । जिसके बाद अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव व महामंत्री बृजेश बाजपेई की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
इसके बाद बिन्दकी तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे । इसकी वजह से किसी भी अधिकारी के न्यायालय में वादों से सम्बंधित कामकाज ठप रहा । शोक सभा में अधिवक्ता संघ बिन्दकी के सभी पदाधिकारियों के साथ बडी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।