
फतेहपुर । “अपनी ताकत को पहचान,चलो करें हम सब मतदान”
एवं “चुनाव का पर्व देश का गर्व” इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सेंट जेवियर्स कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर किया गया । डॉ० अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भर कर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई ।
इसके बाद बच्चों ने विद्यालय से डाक बंगले तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली,सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान,सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे । रैली को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर विवेक कुमार द्विवेदी,प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका गुप्ता,मनोराजन शर्मा सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।